- प्रधानमंत्री का पुतला फुकते वायरल विडियो में नजर आ रहे है कुछ लोग।
- उक्त लोगो के विरूद्ध भाजपा जिलाध्यक्ष ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
- भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज।
शामली।जहा एक तरफ देश भर में प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर प्रंधानमत्रीं का पुतला फुंकने व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने का एक विडियो वायरल हो गया। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष की तरफ से गांव दरगाहपुर निवासी भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष सहित तीन नामजद व आठ अज्ञात कार्यकर्ताओ के खिलाफ झिंझाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने संम्बधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरूवार को जब पुरा देश प्रंधानमत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस को बडी धूमधाम के साथ मना रहा था, तभी भाजपा नेताओ का ध्यान इन्टनेट पर वायरल हुए एक विडियो पर गया। जिसमे कुछ युवक देश के प्रंधानमत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पुतला दहन कर रहे थे। यही नही विडियो मे कुछ युवक पुतले पर जुत्ते चप्पल भी बरसाते नजर आ रहे थे। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेताओ के निर्देश पर शामली भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने युवको के खिलाफ थाना झिंझाना पर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर पुलिस ने भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष प्रिसं कोरी, शौकीन, संदीप,रवि निवासीगण दरगाहपुर व आठ अज्ञात युवको के खिलाफ धारा 147,188 आईपीसी व धारा 11संयुक्त प्रांत स्पेशल पावर एक्ट मे मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a comment