शामली। सडक पर अवैध निर्माण कर बनाई जा रही सीढ़ियों का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड गया। दर्जनों लोगों ने पीडित के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। हमले में दो भाई घायल हो गए। जिनको राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पीडितों ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावर लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र मौहल्ला कलंदरशाह निवासी सलीम पुत्र रफीक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पडौस का ही अब्दुल सत्तार पुत्र बाबू सडक पर अवैध सीढ़ियो का निर्माण कर रहा था। जिसका पीडित ने विरोध किया तो अब्दुल सत्तार तथा उसके पुत्रों शहजाद, साजिद, मेहरबान ने हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया। किसी तरह घर में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उक्त लोग घर में घुस आये और सलीम के साथ साथ उसके भाई नफीस को धारदार हथियारों से वार कर बुरी तरह लहु लुहान कर दिया। बाद में हमलावर जान से मारने से धमकी देकर मौके से फरार हो गए। दोनों घायल भाईयों को परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां नफीस के सिर में 17 टांके आने से उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीडित ने पुलिस से मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
No comments:
Post a comment