गिरफ्तार किया गया दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी मेहरबान।
शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गत तीन दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नित्यानंद राय ने तीन टीमों का गठन करते हुए जल्द की आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए शहर के आजाद चौक से आरोपी युवक को दबोच लिया। पकडे गए युवक ने अपना नाम मेहरबान पुत्र मकसूद निवासी ग्राम बलवा बताया है। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
No comments:
Post a comment